संपूर्ण समाधान दिवस में 119 शिकायतें, मौके पर निपटे सिर्फ 16 मामले

मुजफ्फरनगर। जिले की चार तहसीलों—सदर, बुढ़ाना, खतौली और जानसठ—में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 119 शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन इनमें से केवल 16 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। बुढ़ाना में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने जनसुनवाई के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

सदर तहसील में एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। यहां कुल 47 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से सिर्फ 5 का समाधान मौके पर हो सका। इस अवसर पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा, तहसीलदार राधेश्याम गौड़ और सीओ सदर देवव्रत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बुढ़ाना। यहां संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनीं। शिकायतों की संख्या कम रहने पर उन्होंने स्थानीय थानाध्यक्षों पर नाराजगी जताई। कुल 15 मामलों में से 6 का मौके पर ही समाधान किया गया। सीडीओ कमल किशोर के साथ एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का तय समय सीमा में शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल, सीएमओ सुनील तेवतिया, एसडीएम राजकुमार भारती, सीओ गजेंद्र पाल सिंह और फुगाना थाना प्रभारी ऋषिका सिंह भी मौजूद रहे।

खतौली। तहसील में एसडीएम संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, सिंचाई, आपूर्ति और बिजली विभाग से जुड़ी कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल एक मामले का ही समाधान मौके पर हो सका। तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल और सीओ राम आशीष यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जानसठ। यहां एडीएम गजेंद्र सिंह ने समाधान दिवस में भाग लेकर जनता की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कुल 35 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 4 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। इस दौरान एसडीएम जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय कुमार और सीओ यतेंद्र नागर भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here