मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों की संख्या जिले में बढ़ गई है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। अब तक जिले में 19 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को योजना के तहत लाभान्वित किया गया है, जबकि आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है। जिले के सरकारी और निजी पैनल अस्पतालों में सप्ताह के सभी दिन मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे योजना के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत निजी अस्पतालों में भी मरीजों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में अस्पतालों की संख्या भी पहले की तुलना में बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, आयुष्मान योजना से जुड़े मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 53 हजार के करीब है, जिनमें से 19,400 से अधिक लोग 70 वर्ष से ऊपर के हैं, जिन्हें पिछले वर्ष से योजना में शामिल किया जा रहा है। योजना के नोडल अधिकारी आकाश त्यागी ने बताया कि इस आयु वर्ग के मरीजों की संख्या आने वाले समय में और बढ़ेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में इस योजना से जुड़े 36 अस्पतालों में मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। इनमें 12 सरकारी अस्पताल भी शामिल हैं, जिनमें जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रमुख हैं। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार तेवतिया ने बताया कि जिले को आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड निर्माण और कार्यान्वयन के लिए छठा स्थान प्राप्त हुआ है।