मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मंगलवार को शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। एमडीए की यह कार्रवाई उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देश और सचिव कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में जोन-3 क्षेत्र में की गई।
इस दौरान अहिल्याबाई चौक के पास सुरेंद्र सिंह द्वारा स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध बनाई गई मार्केट की 20 दुकानों को सील किया गया। इसके अलावा, बच्चन सिंह कॉलोनी से नसीरपुर रोड तक फैली करीब 20 बीघा जमीन पर अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। यह गैरकानूनी प्लॉटिंग मोहम्मद सहराज, मोहम्मद कल्लू और मोहम्मद इदरीश द्वारा कराई जा रही थी।
सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने जानकारी दी कि इन अवैध निर्माणों के खिलाफ पूर्व में नोटिस और चालान जारी किए गए थे। तय प्रक्रिया पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण और सीलिंग के आदेश लागू किए गए। इसके बावजूद जब निर्माण नहीं हटाया गया, तब यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और पुलिस टीम भी मौजूद रही।