बारिश के कारण मुजफ्फरनगर में एक दुखद घटना घटी, जहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर गांव में नहाते समय तीन साल का एक बच्चा नाले में बह गया। घटना के बाद से बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
शेरनगर गांव के निवासी राहुल प्रजापति के पाँच साल के बेटे किट्टु और तीन साल के बेटे अवि घर के आंगन में बारिश में नहा रहे थे। इसी दौरान, मिट्टी के बर्तन बेचने वाले राहुल जो घोड़ा बुग्गी पर था, वहां से गुजर रहा था। बच्चे भी नहाते हुए उसके पीछे-पीछे चल दिए। अचानक तेज बारिश में अवि का पैर फिसला और वह तेज बहाव वाले नाले में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां जमा हो गए। नई मंडी कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
दमकल विभाग की टीम ने नाले के ऊपर बने एक मकान का फर्श तोड़कर बच्चे को खोजा, लेकिन सफलता नहीं मिली। नाला एक तालाब में जाकर खुलता है, जहां गोताखोर बच्चे की खोज में लगे हुए हैं। परिजन इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं। ग्रामीणों ने नाले की साफ-सफाई न होने की वजह से उसमें गंदगी जमा होने का आरोप लगाया है।