निर्माणाधीन मकान में हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंकित विहार में निर्माणाधीन मकान मे काम के दौरान नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी। एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मलीरा गांव सुरेन्द्र मोहल्ला अंकित विहार में सपा नेता राकेश शर्मा के मकान में चल रहे निर्माण कार्य में काम कर रहा था। उसके साथ एक मजदूर भी मौजूद था। बुधवार को निर्माण कार्य के दौरान चालियों से बनाई गई पेड टूट गई और हादसे में मलीरा गांव निवासी मजूदर सुरेंद्र व सुरेश गिरकर घायल हो गए। आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान सुरेन्द्र की मौत हो गयी। उसके बेटे सुचित ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिलते ही साप नेता राकेश शर्मा पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here