प्रेमिका से दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी पुलिस ने युवती से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग के शव को गंगनहर में फेंक दिया था। जिसका शव भोपा पुलिस को 31 मई को गंगनहर से बरामद हुआ था। उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 31 मई को भोपा थाना क्षेत्र में गंगनहर में एक युवती का शव बरामद हुआ था। चार दिन की मशक्कत के बाद युवती की शिनाख्त हुई थी। युवती पुरकाजी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या की गयी थी। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था।

हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुरकाजी थाना जयवीर सिंह ने टीम ने अपनी टीम के साथ हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी साहिल उर्फ सल्लू निवासी गांव बाननगर थाना शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके मृतका से पे्रम संबंध थे। 28 मई को वह अपनी पे्रमिका के गांव रंडावली में पहुंचा और बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया। गांव धमात नहर पटरी के किनारे जंगल में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने के डर से उसके बाद उसका मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गयी। आरोपी ने युवती के शव को गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती के सैंडल व दुपट्टा बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here