मुजफ्फरनगर। आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। शनिवार को एडीएम प्रशासन एवं एसपी सिटी ने कांवड़ मार्गों का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कोतवाली नगर, सिविल लाइन, नई मंडी और छपार क्षेत्रों में यात्रा मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त, चेतावनी व सांकेतिक बोर्डों की स्थिति की भी जांच की गई। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समीक्षा में मार्ग की सफाई, सड़क के गड्ढों की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों की सुविधा, शिविरों की व्यवस्था और बेरिकेडिंग जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, मार्ग के किनारे की झाड़ियों को काटने और अन्य अवरोधों को दूर करने के लिए भी निर्देश दिए गए।