मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। इसके पहले मफरुरी थाने में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि 2024 में एसटीएफ ने इस पेपर लीक मामले में एक गिरोह को पकड़ लिया था, जिसमें थाना शाहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी अजय उर्फ पप्पन, जो गांव भभीषा थाना कांधला, शामली का रहने वाला है, को नामजद किया गया था।
अजय लंबे समय से फरार था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। शनिवार को शाहपुर पुलिस ने उसे कुटबा नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया है।