मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में गुरुवार देर रात एक दुखद हादसे में सात वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई।
गुलबहार नामक व्यक्ति का बेटा असद घर में पंखा चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे वह बेहोश हो गया।
परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की असमय मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।