पहलगाम हमले पर गुस्सा, मृतकों को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 28 पर्यटकों की बर्बर हत्या से देश में आक्रोश और गुस्से का माहौल है। मोरना ब्लॉक परिसर मे स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक परिसर में भाजपा शुकतीर्थ मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही जुलुस निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद , आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये। अंत में चौधरी चरण सिंह चौक पर मौन व्रत कर मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी। श्रद्धांजलि सभा में मंडल अध्यक्ष अरुण पाल ,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा , मंडल अध्यक्ष भोपा संजय कोरी ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, डॉ. वीरपाल सहरावत , जयकरण गुर्जर,वीरेंद्र चौहान , अनुज गोयल , पंकज माहेश्वरी ,महताब गुर्जर, अशोक चौहान ,योगेश कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित गुर्जर ,कंवर पाल, अमित सालार, विपुल,आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here