अर्जुन अवार्डी पैरा एथलीट प्रीतिपाल बनीं खंड विकास अधिकारी

मुजफ्फरनगर। पैरा एथलीट और अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रीतिपाल को उत्तर प्रदेश सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद खंड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। यह खबर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल पैदा कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की प्रतिभाशाली पैरा एथलीट प्रीतिपाल को इस सम्मान और पदोन्नति के माध्यम से एक मिसाल पेश की है।

प्रीतिपाल रामराज थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर की निवासी हैं, जहां उनके पिता एक दूध की डेरी चलाते हैं। प्रीतिपाल ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाया था। इसके बाद जनवरी में केंद्र सरकार की ओर से उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था।

उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के साथ खंड विकास अधिकारी के पद पर भी नियुक्त किया है। प्रीतिपाल ने न केवल पेरिस पैरालंपिक में बल्कि अन्य कई प्रतियोगिताओं में भी अपने दमखम का परिचय देते हुए पदक हासिल किए और प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया।

उनकी नियुक्ति की खुशी पूरे क्षेत्र में है और परिवार ने बताया कि प्रीतिपाल को लखनऊ बुलाकर उनका नियुक्ति पत्र भी सौंपा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here