मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के ज़िलाध्यक्ष नवीन राठी ने स्पष्ट किया कि जब तक देवल गुरुद्वारे से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वह किसानों की खाद और बिजली से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करे।
देवल गुरुद्वारे पर जारी अनिश्चितकालीन धरने के दौरान संगठन की मासिक समीक्षा पंचायत आयोजित की गई, जिसमें पूर्व में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। ज़िलाध्यक्ष राठी ने कहा कि गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को लेकर संगठन चिंतित है, और किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक ने किसानों से एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। वहीं, संगठन के मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह ने संगठनात्मक अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निष्ठा से पालन करना चाहिए। पंचायत की अध्यक्षता पंडित ओमप्रकाश शर्मा ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी अश्विनी चौधरी ने निभाई।