केदारनाथ यात्रा पर निकले गुजरात के पांच युवकों की कार सोमवार को उत्तराखंड मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। हादसा पानीपत-खटीमा हाईवे पर सिसौना के पास बागोवाली पुलिया पर हुआ, जहां उनकी तेज रफ्तार इनोवा फ्लाईओवर से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
मृतकों की पहचान गांधीनगर (सरगासन) निवासी कर्ण, भरत और तारापुर निवासी अमित व विपुल के रूप में हुई है। वहीं घायल जिगर का इलाज चल रहा है। सभी यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए निकले थे।
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे गुजरात से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी परिजनों के पहुंचने के बाद दी जाएगी।