शहर कांग्रेस कमेटी ने किया संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन, चुनावी रणनीति पर चर्चा

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के विषय में जागरूक किया गया और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय जाकर शहर के सौंदर्यीकरण और जाम मुक्त टाउनशिप योजना के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में को-ऑर्डिनेटर दिनेश अवना और सुधीर कुमार उपस्थित थे, जिनका नगर अध्यक्ष रंजन मित्तल सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। को-ऑर्डिनेटर ने कार्यकर्ताओं को वार्ड एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और आगामी वार्ड चुनाव के लिए तैयार रहने की जानकारी दी।

ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस नेताओं ने शहर में जाम, अतिक्रमण जैसी समस्याओं पर प्रशासन के ध्यानाकर्षण किया और बेहतर नगर प्रबंधन के लिए सुझाव दिए। नगराध्यक्ष रंजन मित्तल ने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए नालों के सामने हो रहे अतिक्रमण पर नगरपालिका को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा, जीएसटी और व्यापार कर कार्यालयों को मीरापुर गांव बाइपास रोड पर स्थानांतरित किए जाने से व्यापारियों को समस्या होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य सरकारी कार्यालयों को शहर के बाहर ले जाने के बजाय सुनियोजित तरीके से शहर में ही स्थापित किया जाना चाहिए।

मित्तल ने सुझाव दिया कि सोल्जर बोर्ड, नगरपालिका परिसर और डीएम कार्यालय के आसपास एक बहुमंजिला इमारत बनाकर उसमें पार्किंग और सरकारी कार्यालयों को एक साथ जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही, स्कूलों की छुट्टी के समय होने वाले ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए भी समाधान प्रस्तुत किए गए। इस दौरान पूर्व मंत्री दीपक कुमार, सलमान सईद, बिलकिस चौधरी समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here