नई मंडी थाने में पुलिस और भाकियू तोमर के बीच टकराव, लाठीचार्ज के बाद 10 कार्यकर्ता हिरासत में

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तनावपूर्ण हालात बन गए। संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।

किसान नेताओं ने पुलिस पर भ्रष्टाचार और किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। बताया गया कि प्रदर्शन की चेतावनी अंकित चौधरी द्वारा पहले ही 19 जून के लिए दी जा चुकी थी, जिसे लेकर ग्रामीण स्तर पर कई बैठकें आयोजित की गई थीं।

गुरुवार सुबह से ही कार्यकर्ता थाने पर जुटने लगे। पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रिहान चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी, सलीम मलिक, इरशाद रई, शादाब राणा, गयूर अहमद, विजय लक्ष्मी और रविता चौधरी सहित अनेक लोग थाने पहुंचे। धरने के लिए दरी बिछाई गई और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से थाने को घेर लिया गया। कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने वार्ता की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता आंदोलन जारी रखने पर अड़े रहे।

इस दौरान पुलिस और संगठन के पदाधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही बवाल में तब्दील हो गई। कोतवाल ने लाठीचार्ज का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस बल ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता धरनास्थल पर अपने सामान जैसे दरी, चप्पल, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि छोड़कर भाग खड़े हुए।

युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौधरी समेत कुल दस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि कुछ वाहनों को सीज कर चालान भी किया गया।

प्रदर्शन के पीछे की वजह बताते हुए युवा जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। 12 जून को विक्की नामक युवक के साथ लूटपाट की घटना हुई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया।

वहीं पुलिस का पक्ष रखते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कूकड़ा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े में मामला दर्ज किया गया था। संगठन की मांग थी कि विरोधी पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज हो, जिसे लेकर वे दबाव बना रहे थे। थाने में ट्रैक्टर लाने का प्रयास भी किया गया, जिसे रोकने पर महिला सिपाही से दुर्व्यवहार की बात भी सामने आई है।

इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने नाराजगी जताई है। उनके निर्देश पर जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी धरनास्थल पहुंचे और लाठीचार्ज के विरोध में थाने पर ही धरने पर बैठ गए। सीओ मंडी रूपाली राय और कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उनसे बातचीत की।

निखिल चौधरी ने मीडिया से कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं मुजफ्फरनगर पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि संगठन कमजोर नहीं है और इस घटना को लेकर उचित प्रतिक्रिया दी जाएगी।

सीओ नई मंडी रूपाली राय ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई, जिसके चलते आवश्यक बल प्रयोग किया गया। अब तक आठ से दस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here