मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के अमीरनगर मे राशन वितरण मे गड़बड़ी की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर राशन डीलर संजीव कुमार की राशन वितरण की दुकान की जांच करने पहुंचे सप्लाई इन्स्पेक्टर आशीष श्रीवास्तव व नायाब तहसीलदार हरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में अमीरनगर के प्राइमरी पाठशाला पर पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता अविनाश कुमार पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस हमले के बाद राशन डीलर की शिकायत करने वाले ग्रामीणों और वहां मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर और नायाब तहसीलदार के साथ आये अन्य अधिकारियों मे भी भगदड़ मच गई। वहां मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर,नायाब तहसीलदार व गांव के लोगों ने अविनाश को पूर्व प्रधान व उसके साथियों से बचाया। मामले की जानकारी तितावी पुलिस को दी गयी। कुछ हमलावरों को पकड़ लिया जबकि पूर्व प्रधान मौके से पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। तितावी पुलिस स्कूल मे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करके उनकी धर पकड़ मे लगी हुई है। तितावी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले मे पीड़ित अविनाश ने आठ नामजद और बीस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।