मुजफ्फरनगर। ईद-उल-अजहा के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुजफ्फरनगर पहुंचे। शहर के एक रिसॉर्ट में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पुंडीर और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की और आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा की। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस दौरान “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारे लगाए।
सहारनपुर रवाना होने से पहले कुछ समय के लिए मुजफ्फरनगर में रुके
शनिवार को ईद-उल-अजहा पर अजय राय दिल्ली से सहारनपुर जा रहे थे, जहां उन्हें सांसद इमरान मसूद से मुलाकात करनी थी। उनके साथ प्रदेश सचिव विशाल वशिष्ठ और विनीत त्यागी भी मौजूद थे। जब यह सूचना मुजफ्फरनगर के कांग्रेस नेता राकेश पुंडीर को मिली तो वे अपनी टीम के साथ वहलना कट के पास एक रिसॉर्ट पर उनके स्वागत की तैयारी में जुट गए। करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद अजय राय वहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं से परिचय कराते हुए चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। लगभग पांच से दस मिनट रुकने के बाद वे सहारनपुर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस जिंदाबाद” और “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारे लगाए।
अजय राय का स्वागत करने वालों में मुकुल शर्मा, नरेश भारती, विनोद धीमान, अजय चौधरी, श्याम सिंह पुंडीर, सतीश शेरावत, शैलेंद्र वाल्मीकि, सुशील वाल्मीकि, नरेंद्र गुप्ता, सोनू कुमार, अमन पुंडीर, विनोद कुमार, मुकेश राणा, शमीम सैफी, सनुज चौधरी, अशफाक, प्रवीण राणा, मास्टर विजेंद्र सिंह और राजेंद्र पाल बिल्लू सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।