ग्रामीण पत्रकारिता के योगदान को सराहा

मुजफ्फरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि पर आज जनपद मुजफ्फरनगर शाखा की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला परिषद सभागार में जिले भर से आए आंचलिक पत्रकारों तथा जिला परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिला अधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर जिला अधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार, ग्रापए के संरक्षक संजीव गोल्डी, डॉ. अनुज कुमार जल प्रहरी, रोहिताश्व कुमार वर्मा, आनंद प्रकाश, आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

सभी वक्ताओं ने पत्रकारिता के क्षेत्र में ग्रामांचल के पत्रकारों तथा उनकी रिपोर्टिंग एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। अपर जिला अधिकारी ने कहा कि आधुनिक संचार सुविधाओं तथा अन्य साधनों की उपलब्धियों के बावजूद ग्रामीण पत्रकारों को कठिन परिस्थित्रियों में कार्य करना पड़ता है। एसएसपी श्री वर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचल की सूचनाओं से कानून व्यवस्था सुधारने में सहयोग मिलता है। जिला अधिकारी श्री मिश्रा ने समाचारों की विश्वसनीयता बनाए रखने एवं विकास कार्यों में पत्रकारों की सहभागिता पर बल दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. निर्वाल ने कहा कि संसाधनों की कमी तथा अन्य बाधाओं के उपरान्त भी ग्रामांचल के पत्रकार कर्तव्य पालन कर विकास में योगदान करते हैं।

इस अवसर पर पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा एवं ‘दैनिक देहात’ के संपादक गोविन्द वर्मा को डॉ. वीरपाल निर्वाल, डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के ट्रस्टी ओमदत्त आर्य देव ने बताया कि जनपद की पत्रकारिता में जिले के लोकप्रिय समाचारपत्र एवं उसके संस्थापक संपादक स्व. राजरूप सिंह वर्मा का ऊंचा स्थान रहा जिन्होंने जीवन भर स्वस्थ पत्रकारिता की।

आयोजन में जनपद‌ के कोने-कोने से आए पत्रकारगण- राहुल शर्मा, ओम कैलाश, प्रदीप मित्तल, राजेश शर्मा, शक्तिदेव त्यागी, प्रेम सागर, काजी अमजद ‌अली, दीपक त्यागी, विपिन पंवार, वेदपाल कपासिया, रजत कुमार, नूर मोहम्मद, गय्यूर मलिक, अन्नू सैनी, राहुल प्रजापति, डॉ. खुशनसीब, धर्मेंद्र चौधरी, रविन्द्र जोशी, अनिल कुमार मुन्नू, अमित शर्मा, सोनू धीमान, हरेन्द्र कुमार ने प्रतिभाग किया। संचालन संजीव मलिक मासूम ने कुशलता से किया। संजय राठी को सर्वसम्मति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here