बघरा ब्लॉक के पशु चिकित्साधिकारी पर कार्रवाई की मांग, गौसेवकों ने डीएम से की शिकायत

मुजफ्फरनगर। बघरा ब्लॉक में कार्यरत पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुधी श्रीवास्तव के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को गौसेवकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। गौसेवक नीशू ने बताया कि 8 मई को सोशल मीडिया पर डॉ. सुधी श्रीवास्तव का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके द्वारा गलत व्यवहार और बदसूलकी की बात की गई थी। इस मामले की शिकायत उसी दिन जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

नीशू ने कहा कि जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह अपने पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगे, यह कदम उन्होंने बेसहारा गौमाताओं के सम्मान के लिए उठाया है। गौसेवकों ने डॉ. सुधी श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित करने की मांग की। इस दौरान अनुज कुमार, अंकुर त्यागी, आकाश सैनी, दीपक कुमार, शुभम शर्मा, रोहित कुमार सहित अन्य गौसेवक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here