मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिलाधिकारी कक्ष में राष्ट्रीय स्तर की किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत और लगन जरूरी है। आपका समर्पण आपको राष्ट्रीय स्तर ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी सफलता दिलाएगा। हम आपके साथ खड़े हैं।
राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों में सीनियर वर्ग से राखी सूर्यदेव, पिंकी सूर्यदेव और कन्हैया प्रहलाद सैनी शामिल हैं, जो 16 से 20 जुलाई 2025 को रायपुर (छत्तीसगढ़) में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सबजूनियर वर्ग में शगुन, शिवाजी, सात्विक मालिक, अवन्या, पुष्पराज चौधरी, मानवी और तेजस 20 से 24 अगस्त 2025 को तमिलनाडु में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहीं, जूनियर वर्ग के उज्जवल रिहान अहमद 10 से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोच मनोज कुमार को भी सम्मानित किया गया।