डॉ. वीरपाल ने किया खादर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के मद्देनज़र, शिवभक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने खादर क्षेत्र में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पुलियों के कार्य में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।

रविवार को डॉ. वीरपाल ने मोरना-लकसर मार्ग पर स्थित मजलिसपुर तौफीर और महाराजनगर में निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान शिकायत की कि पुलियों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है, कार्य की गति काफी धीमी है और अधूरे निर्माण के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि जुलाई में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन को लेकर शासन और प्रशासन तैयारियों में जुटे हैं। मोरना-लकसर मार्ग भी शिवभक्तों के लिए प्रमुख रास्ता है। मजलिसपुर तौफीर और महाराजनगर में बन रही दो पुलियों का कार्य शीघ्र और मानकों के अनुरूप पूर्ण हो, इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल राणा से चर्चा की गई है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here