मोरना (मुजफ्फरनगर)। बिजली का बिल न चुकाए जाने पर विद्युत विभाग ने खुशीपुरा गांव की पूरी बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तेज गर्मी और बारिश के बीच बिजली गुल होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान का आग्रह किया है।
भोपा थाना क्षेत्र के सोलानी नदी किनारे बसे खुशीपुरा गांव में मुख्य रूप से मैव जाति के सैकड़ों परिवार रहते हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में रविवार सुबह अचानक बिजली कट गई। गांव के निवासी शेवन अली ने बताया कि पूरे दिन बिजली नहीं आई, और जब विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो पता चला कि बिजली बिल जमा न करने के कारण बिजली आपूर्ति बंद की गई है।
जंगल के बीच बसे इस गांव में बरसात के मौसम में जंगली जानवरों का खतरा भी रहता है, ऐसे में बिजली कटौती से ग्रामीणों की सुरक्षा और जीवन स्तर प्रभावित हो रहा है। विकास की रफ्तार धीमी इस गांव के लिए बिजली कटौती एक बड़ा झटका है।
भोकरहेड़ी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता परमानंद शर्मा ने बताया कि पूरे गांव में केवल एक कनेक्शन बचा है, जो भी बिल भुगतान नहीं कर रहा। पहले यहां तीन कनेक्शन थे, जिन पर एक लाख रुपये से अधिक का बकाया है। गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर की कीमत लाखों में है, लेकिन विभाग को इससे कोई आय नहीं हो रही है, इसलिए मजबूर होकर बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी।