रोहाना मिल में अग्नि दुर्घटना नियंत्रण हेतु आपातकालीन अभ्यास आयोजित

मुजफ्फरनगर। बुधवार को रोहाना स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड के डिस्टलरी यूनिट में एथनोल से होने वाली आग की घटनाओं को रोकने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मकसद प्लांट कर्मचारियों को संभावित हादसों से बचाने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों से अवगत कराना था।

डिस्टलरी यूनिट में अग्निशमन विभाग ने कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया कि कैसे आग लगने जैसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए और प्रशासनिक मदद को तुरंत बुलाया जाए। अधिकारियों ने यह भी समझाया कि आपातकाल में कारखाने के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर एथनोल से होने वाली आग पर किस प्रकार नियंत्रण पा सकते हैं।

इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन वरिष्ठ अधिकारी फायर एंड सेफ्टी मोहित कुमार बालियान, कंट्रोलिंग डिस्टिलरी इकाई प्रमुख रमेश कुमार शर्मा, एवं सहायक महाप्रबंधक प्रोडक्शन भारत सिंह ने किया। जिला अग्निशमन अधिकारी राम किशोर यादव और उनकी टीम भी उपस्थित रहे और कर्मचारियों को जरूरी सुरक्षा दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही यांत्रिक अभियंता वसीम अहमद, मनोज मालिक, हरमिंदर सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा एवं अन्य प्लांट कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here