पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, डकैती की योजना बना रहे दो घायल, तीन गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर स्थित बलीपुरा गांव के पास एक बंद पड़े कोल्हू पर डकैती की योजना बना रहे अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके तीन अन्य साथी मौके से भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को भी पकड़ लिया। आरोपियों के पास से दो देसी तमंचे, कारतूस और दो बाइक बरामद हुई हैं।

मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बलीपुरा गांव के पास एक बंद कोल्हू के आसपास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे कुछ पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि फरार हुए तीन अन्य बदमाशों को भी बाद में जंगल से दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शादाब और आकिल (निवासी ग्राम बुन्टा, थाना गढ़ीपुख्ता, शामली), आसिफ और हकीकत (ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा, थाना रतनपुरी) और सागर (ग्राम रामपुर मनिहारन, जिला सहारनपुर) के रूप में हुई है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here