तीन दिन बाद भी नाले में बहे मासूम अवि का कोई पता नहीं, रेस्क्यू जारी

मुजफ्फरनगर के शेरनगर इलाके में तीन साल का मासूम बच्चा अवि बारिश के दौरान गंदे नाले में बह गया है। हादसे के बाद से तीन दिन से लगातार खोज और रेस्क्यू जारी है, लेकिन अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।

शेरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के निवासी राहुल प्रजापति का बेटा अवि नाले में गिर गया था, जब उसका पैर फिसला। मौके पर मौजूद एक युवक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी में बच्चा गायब हो गया।

इस मामले में दमकल विभाग और पीएसी के गोताखोर बच्चे की तलाश में लगे हुए हैं। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और सपा सांसद हरेन्द्र मलिक भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रशासन ने तालाब से पानी निकालने के लिए पालिका के दो पंपिंग सेट लगाए हैं, साथ ही नाले और तालाब की सफाई के लिए 25 मजदूरों को लगाया गया है।

मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। मेरठ की पीएसी फ्लड टीम भी लगातार खोज में जुटी हुई है। रेस्क्यू का काम सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहता है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चा दलदल में फंस गया हो। बच्चे के पिता राहुल और मां ज्योति बेहद दुखी हैं और लगातार रोते रहे हैं।

तीन दिन बीतने के बावजूद परिवार का दुख कम नहीं हुआ है। अवि की मां की आंखें लगातार रोने से सूज गई हैं। पिता राहुल और ग्रामीण बच्चे की तलाश में तालाब के किनारे लगातार जुटे हैं। इस मुश्किल वक्त में हिन्दू-मुस्लिम सभी समुदाय के लोग परिवार के साथ मिलकर समर्थन दे रहे हैं और उनके साथ खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here