मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना ली, जिस पर भ्रामक और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ लगातार पोस्ट की जा रही थीं। मामले की जानकारी मिलने पर सांसद ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया गया कि ‘माईएमपी मुजफ्फरनगर’ नाम से एक फर्जी आईडी बनाकर उस पर लंबे समय से आपत्तिजनक संदेश प्रसारित किए जा रहे थे। जैसे ही यह बात सांसद को पता चली, उन्होंने अपने आसपास के लोगों से इस फर्जी आईडी के बारे में जानकारी इकट्ठा करने और अपने समर्थकों को सतर्क रहने को कहा।
काफी प्रयासों के बाद भी जब आईडी चलाने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया, तो सांसद ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से यह गतिविधियाँ की जा रही हैं, जिससे उन्हें अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत के अनुसार, मामले में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू कर दी है।