मुजफ्फरनगर। शहर के आनंद भवन मार्किट में स्थित रामा साइकिल स्टोर में सोमवार सुबह बारिश के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों ने शोरूम से धुआं उठता देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
स्थानीय रूड़की रोड पर स्थित रामा साइकिल शोरूम से करीब सुबह छह बजे कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के दौरान धुआं उठता देखकर तुरंत मदद के लिए सामने आए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी आरके यादव अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने शटर तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया। तेज आग की लपटों के कारण आसपास की दुकानों में भी आग फैलने का खतरा पैदा हो गया था, लेकिन दमकल टीम की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। आग में साइकिलें, स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में हुए आर्थिक नुकसान का अनुमान लाखों रुपये लगाया जा रहा है।