मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली इलाके के रुड़की रोड पर कूड़े के ढेर में भ्रूण मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। भ्रूण को कुत्तों से बचाने के लिए कुछ लोग वहीं रुके और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चाइल्ड हेल्पलाइन के जरिए भ्रूण का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। पुलिस ने भ्रूण को कूड़े में फेंकने वाले की खोज शुरू कर दी है। रुड़की रोड स्थित पुलिस चौकी के पास कूड़े के ढेर में भ्रूण फेंका गया था। एक व्यक्ति ने यह देख अपने साथियों को बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए भ्रूण का पोस्टमार्टम कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया। नगर कोतवाली के प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी। भ्रूण का पोस्टमार्टम किया जाएगा और डीएनए जांच भी कराई जाएगी। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि भ्रूण फेंकने वाले को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।