प्लॉट विवाद में पूर्व प्रधान का अपहरण, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, छह गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। जिले की मंसूरपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में पूर्व ग्राम प्रधान के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अपहरणकर्ताओं को घायल अवस्था में दबोच लिया गया, जबकि चार अन्य आरोपियों को सघन कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अपहृत प्रधान को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

एसपी अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि यह अपहरण हरिद्वार में चल रहे एक प्लॉट सौदे को लेकर हुए विवाद का नतीजा था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चार शूटरों को 25 हजार रुपये एडवांस देकर अपहरण की सुपारी दी थी। अपहरण के बाद आरोपियों ने एक लाख रुपये फिरौती भी वसूल ली।

घटना की जानकारी मिलते ही एसओजी और थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अपहृत प्रधान को कार की पिछली सीट से सकुशल रेस्क्यू किया गया।

पुलिस ने मौके से फिरौती की रकम, हथियार और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। गिरोह की पृष्ठभूमि और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here