मुजफ्फरनगर। शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पीड़ितों की समस्याएं सुनने के लिए थानों पर पहुंचे। कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया जबकि कुछ मामलों के निपटारे के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
शहर कोतवाली में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पीड़ितों से संवाद किया और उनके सामने आई दो मुख्य समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए टीम का गठन किया। इसके बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं एडीएम प्रशासन संजय कुमार खालापार थाने पहुंचे और वहां भी लोगों की समस्याएं सुनीं।
अधिकारियों ने मोहर्रम को लेकर भी बैठक की और नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। नई मंडी थाने पर समाधान दिवस के दौरान तीन शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से एक का तत्काल निपटारा किया गया। थाना सिविल लाइन में भी एक शिकायत मिली, जिसके समाधान के लिए टीम बनाई गई है।
शाहपुर थाने पर एसपी देहात आदित्य बंसल ने पीड़ितों की छह समस्याएं सुनीं, जिनमें से दो का मौके पर समाधान किया गया। इस प्रकार पूरे जिले में समाधान दिवस के माध्यम से पुलिस और प्रशासन ने जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई।