मुज़फ्फरनगर। रविवार को हुई तेज़ बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। खासकर कांवड़ मार्ग पर मदीना चौक से बझेड़ी तक भारी जलभराव देखने को मिला। स्थिति की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने तुरंत पंप मशीन भेजकर पानी की निकासी कराई।
नगर क्षेत्र में लगभग 80 नाले हैं, जिनकी नियमित सफाई का दावा नगर पालिका द्वारा किया गया है। नालों की सफाई पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं, बावजूद इसके जल निकासी की व्यवस्था प्रभावित रही, जिससे कई स्थानों पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश के कुछ समय बाद अधिकांश इलाकों से पानी निकल गया, लेकिन कांवड़ मार्ग पर जलभराव की स्थिति बनी रही। स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत मिलने पर ईओ ने स्वयं स्थिति का जायज़ा लिया और तत्काल उपाय करते हुए जल निकासी की व्यवस्था कराई।
इधर, हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और मदीना चौक-बझेड़ी मार्ग पर शिवभक्तों की आवाजाही बढ़ रही है। इसे देखते हुए नगर पालिका इस मार्ग पर विशेष व्यवस्था करने की तैयारी में है।