शारदेन स्कूल में ऑनर्स असेंबली, मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल में गुरुवार को कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्रों के लिए ऑनर्स असेंबली कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रेणी के अनुसार छात्र-छात्राओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम संजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्या धारा रतन, डायरेक्टर विश्व रतन ने 90 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्रों को स्टार गोल्ड तथा 80 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र -छात्राओं को गोल्ड और 70 प्रतिशत या इससे ऊपर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सिल्वर बैजेस प्रदान कर पुरस्कृत किया। दो विषयो में 20 प्रतिशत अंक की बढ़ोतरी या अन्य गतिविधि में प्रथम आने के तहत प्रोग्रेसिव बैजेस दिए गए। इस दौरान कक्षा 1 के 33 छात्र-छात्राओं को स्टार गोल्ड बैजस,16 छात्र-छात्राओं को गोल्ड बैजेस, 12 छात्र-छात्राओं को सिल्वर बैजस तथा 2 छात्रों को प्रोग्रेसिव बैज दिए गए। कक्षा 2 के 36 छात्र-छात्राओं को स्टार गोल्ड बैजेस 17 छात्र-छात्राओं को गोल्ड बैजेस, 10 छात्र-छात्राओं को सिल्वर बैजेस एवं 2 छात्रों को प्रोग्रेसिव बैज प्रदान किए गए।

इस दौरान निदेशक विश्व रतन ने ऑनर्स असेंबली में सभी छात्र छात्राओं को अकादमी उपलब्धि के लिए सम्मान देकर प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here