मुजफ्फरनगर। जनकपुरी में एक अवैध अस्पताल को सील किया गया है, जो बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर छापा मारा, तो वहां एक दाई को अस्पताल चलाते हुए पाया गया। ओपीडी को छोड़कर बाकी सभी कमरे सील कर दिए गए हैं।
शहर के जनकपुरी गली नंबर 10 में एक दाई द्वारा जच्चा-बच्चा केंद्र चलाया जा रहा था। सीएमओ को इस संबंध में पंजीकरण न होने की शिकायत मिली थी। डिप्टी सीएमओ डॉ. विक्रांत के नेतृत्व में विभागीय टीम ने छापेमारी की।
डॉ. विक्रांत ने बताया कि मौके पर निर्मला नाम की दाई अस्पताल चला रही थी। पंजीकरण से संबंधित कागजात मांगे गए, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाई। जब सीलिंग की कार्रवाई शुरू की गई, तो विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया गया।
काफी समय बाद एक डॉक्टर मौके पर पहुंची, जिन्होंने बताया कि अस्पताल का पंजीकरण आयुष विभाग से हुआ है। ओपीडी को छोड़कर अस्पताल के अन्य हिस्से को सील कर दिया गया है, और इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जा रही है।