पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मुज़फ्फरनगर जिले के छपरा गांव में रविवार को बारिश के चलते एक पुराना मकान ढह गया, जिसमें दबकर 80 वर्षीय वृद्धा भरतो की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, मलबे से निकाला गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और मलबे में दबे शव को बाहर निकाला गया। बाद में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर निकिता शर्मा घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गांव में शोक का माहौल
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि भरतो देवी गांव की बुज़ुर्ग और सम्मानित महिला थीं। उनका मकान कच्चा था और भारी बारिश के चलते वह इसकी मार झेल नहीं पाया। घटना के बाद ग्रामीण लगातार शोक-संवेदना व्यक्त करने के लिए पीड़ित परिवार के पास पहुंच रहे हैं।