बुढ़ाना में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सठेड़ी नहर पुलिया के पास जंगल में बने एक खंडहर में संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य फरार हो गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार और अधबने हथियार तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विज्ञाना कट के पास जंगल में दबिश दी, जहां शाहरुख, गुफरान उर्फ पप्पू (निवासी पिठलौखर, थाना सरधना, मेरठ) और जावेद (निवासी नंगला, थाना रतनपुरी) को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी दीपांशु (निवासी शेरगढ़ी, मेरठ) मौके से फरार हो गया।

छापेमारी में चार बंदूकें, एक पोनिया बंदूक, 15 तैयार तमंचे, 6 अधबने तमंचे, 9 नाल, 25 कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में जावेद पूर्व में जेल जा चुका है और हाल ही में रिहा हुआ था। वहीं, शाहरुख वर्ष 2022 में दुबई से लौटकर आया था, जहां वह ड्राइवर की नौकरी करता था। भारत लौटने के बाद अधिक पैसे कमाने के लालच में वह इस गैंग में शामिल हो गया।

एसएसपी के अनुसार, यह गिरोह नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार, शामली और मुजफ्फरनगर समेत विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था और अब तक लगभग 10 लाख रुपये का मुनाफा कमा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए असलहों का स्टॉक तैयार कर रहे थे।

फरार आरोपी दीपांशु इनसे 3,000 से 7,000 रुपये की कीमत पर हथियार खरीदता था। गिरोह लगातार ठिकाने बदलकर गतिविधियां चला रहा था और हाल ही में उन्होंने इस खंडहर को हथियार निर्माण के लिए चुना था।

पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम
एसएसपी ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

Read News: 20 साल बाद एक मंच पर ठाकरे बंधु, राज बोले- जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here