मुजफ्फरनगर में कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली व वेतन सुधार की मांग की

मुजफ्फरनगर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश और इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाई फेडरेशन ने मुख्य चिकित्सा कार्यालय के सामने सत्याग्रह और भूख हड़ताल का आयोजन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व परिषद के वरिष्ठ सदस्य केसी राय ने किया, जिसमें जिले के सभी संबंधित संगठनों ने हिस्सा लिया।

कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करना और महंगाई भत्ते का भुगतान शामिल था। मंडलीय मंत्री कंचन बाला ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। जिला अध्यक्ष संजीव लांबा ने कोविड महामारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा जोखिम उठाकर की गई सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनकी उपेक्षा पर चिंता जताई।

जिला मंत्री सुधीर कुमार बालियान ने वेतन संबंधी असमानताओं को दूर करने और मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग की। स्टाफ नर्स संघ की जिला अध्यक्ष सरिता चौधरी ने 200 बेड वाले अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक और 500 बेड वाले अस्पताल में मुख्य नर्सिंग अधिकारी की नियुक्ति की आवश्यकता बताई। मोहम्मद हारुन ने जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की।

इस प्रदर्शन में केसी राय, कंचन बाला, सुधीर कुमार बालियान, संजीव लांबा, सरिता चौधरी, मोहम्मद हारुन, संजय कुमार, रोहित चौधरी, वंदना और अनिल कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here