मुजफ्फरनगर। जिलेभर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान सहित कई स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहारनपुर मंडल के आयुक्त अटल कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।
योग सत्र का संचालन योगाचार्य सोनिया लूथरा ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन कराए और योग के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला।
आयुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है और अब यह भारत की संस्कृति का अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बन चुका है। उन्होंने नागरिकों से प्रतिदिन योग करने की अपील की। वहीं, प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने योग को भारत की अमूल्य विरासत बताया।
कार्यक्रम में एक बच्ची द्वारा किए गए कठिन योगासनों ने सभी का ध्यान खींचा और तालियां बटोरीं। समापन पर मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट जनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।