मुजफ्फरनगर। गांव सिखेड़ा में एक ग्रामीण द्वारा रास्ते पर रखे गए खोखे को हटाने के लिए कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एसडीएम ने खोखा हटाने के आदेश जारी किए थे। तहसील की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और खोखा हटवा दिया था। लेकिन अब आरोप है कि थाना सिखेड़ा का एक दरोगा उसी रास्ते पर ग्रामीण की सामान बेचने वाली ठेली लगवा रहा है।
बताया जाता है कि दरोगा ने अपनी गाड़ी से उस ठेली का सामान पहुंचाया और यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित पक्ष ने सीसीटीवी फुटेज नई मंडी की सीओ रूपाली राव को सौंप दी है, जिन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं, पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को पुनः शिकायत कर ठेली हटाने की मांग की है।
पीड़ित अय्यूब और उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी नसीमा के माध्यम से ग्रामीण युसुफ के रास्ते में रखे लोहे के खोखे को हटवाने के लिए एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 25 फरवरी को एसडीएम ने खोखा हटाने का आदेश दिया, जिसके बाद 21 अप्रैल को नायब तहसीलदार बृजेश कुमार की अगुवाई में राजस्व टीम और पुलिस ने खोखा हटाया।
लेकिन आरोप है कि 15 जून को युसुफ ने पुनः रास्ते पर सामान बेचने के लिए ठेली लगा दी, और इस बार भी पुलिस के एक दरोगा ने उसकी मदद की। बताया गया कि दरोगा रात को सादी वर्दी में युसुफ के घर भी आता-जाता रहता है।
पीड़ित पक्ष के इनायत ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नई मंडी सीओ को शिकायत दी है, जिन्होंने जांच कर कार्रवाई का वादा किया है। वहीं, युसुफ पर प्रशासन के खिलाफ झूठी वीडियो वायरल करने का भी आरोप लगाया गया है।
पीड़ितों ने एसडीएम से आग्रह किया है कि रास्ते पर ठेली हटाकर युसुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।