मुजफ्फरनगर। खतौली नगर पालिका परिषद से रालोद को बड़ा झटका देते हुए छह सभासदों ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा जिला कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जिया चौधरी की उपस्थिति में सभी नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर सभी नए सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
समाजवादी पार्टी ने मौके पर ही संगठनात्मक बदलावों की घोषणा करते हुए हाजी वसीम को खतौली नगर अध्यक्ष और नरेश कश्यप को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके अलावा लोहिया वाहिनी के लिए प्रियांशु सैनी को नगर अध्यक्ष बनाया गया और उन्हें मनोनयन पत्र भी सौंपा गया।
सपा में शामिल होने वालों में खतौली के वार्ड 8 से सभासद शगुफ्ता परवीन, वार्ड 15 से डॉ. हारून, वार्ड 18 से एहतेशाम, वार्ड 19 से अब्दुल सत्तार, वार्ड 20 से आस मोहम्मद और वार्ड 21 से मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। इनके साथ बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने भी सपा की सदस्यता ली।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने सभी नए कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के साथ ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खतौली विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष जावेद सोल्जर, सपा नेता इमलाक प्रधान, सैयद ताजुद्दीन और इरशाद सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।