खतौली। थाना क्षेत्र के गांव चितौड़ा में सांड ने रविवार की रात करीब 11.30 बजे 60 वर्षीय अनुप सिंह पुत्र दल सिंह पर हमला कर दिया। पेट में सींग घुसने से अनुप की मौत हो गई। स्वजन ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। करीब चार माह पहले सड़क दुघर्टना में उसके पुत्र की मौत हो गई थी। वह भारतीय सेना में था। अनुप की मौत से कोहराम मच है। ग्रामीणों ने गोवंशीय को पकड़वाने की मांग की है।