गुणवत्ता में कमी मिलने पर मंत्री कपिल देव ने सीसी रोड निर्माण कार्य रुकवाया

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री और सदर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने शनिवार को रूड़की रोड से मदीना चौक तक बन रही सीसी सड़क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी सामने आने पर मंत्री ने तत्काल प्रभाव से कार्य रुकवाने के निर्देश दिए।

करीब दो करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन फिलहाल मात्र 200 मीटर तक ही काम पूरा हो पाया है। क्षेत्रवासियों ने पहले ही सड़क निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत की थी, जिसके बाद मंत्री ने स्वयं स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जांच की।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नाली का स्तर सड़क से ऊँचा बना दिया गया है, जिससे जल निकासी बाधित हो सकती है और बरसात के दौरान सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग की अवर अभियंता (JE) मीनाक्षी से पूछताछ करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि जब तक निर्माण कार्य में पाई गई खामियों को दूर नहीं किया जाता, तब तक कार्य स्थगित रहेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्थिति में घटिया और गैर मानक निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here