मु.नगर: दुबई से लौटते ही खोली हथियार फैक्ट्री, जंगल में बनते थे तमंचे और बंदूकें, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में चुनावी डिमांड को देखते हुए अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव विज्ञाना के जंगल में एक खंडहर में तमंचे और बंदूकें तैयार कर रहे थे। पुलिस को मौके से 20 तैयार और अधबने तमंचे, 4 बंदूकें और हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं।

गिरोह का सरगना हाल ही में दुबई से लौटा

गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहरुख और गुफरान, मेरठ के सरधना क्षेत्र के पिठलौखर गांव के निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपी जावेद मुजफ्फरनगर के नंगला रतनपुरी का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार गिरोह का संचालन शाहरुख कर रहा था, जो कुछ माह पूर्व ही दुबई से लौटा है। पूछताछ में सामने आया कि तीन महीने के भीतर गिरोह ने वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में 50 से अधिक हथियार बेच दिए।

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुफरान पहले भी अवैध हथियार निर्माण के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर छूटा था। गिरोह अब तक पांच से दस लाख रुपये की कमाई कर चुका है और उनकी बैंकिंग लेन-देन की जांच की जा रही है। इस नेटवर्क में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी भी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

डिमांड के मुताबिक होती थी आपूर्ति

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्थान बदल-बदल कर हथियार तैयार करते थे और ग्राहकों की मांग के अनुसार डिलीवरी देते थे। तैयार हथियार मेरठ निवासी दीपांशु को सौंप दिए जाते थे, जो इन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था। दीपांशु तमंचा तीन हजार में खरीदकर पांच से छह हजार में और बंदूक सात हजार में लेकर 10 से 15 हजार रुपये तक बेच देता था।

त्योहार और चुनाव में बढ़ जाती थी डिमांड

चुनावी सीजन में अवैध हथियारों की मांग तेजी से बढ़ जाती है, जिससे गिरोह मोटी कमाई करता था। तीनों आरोपी मूलतः डेरी चलाना, वेल्डिंग का काम और खेत मजदूरी जैसे कार्य करते हुए अपना असली धंधा छुपा रहे थे। वे 10वीं और 12वीं तक पढ़े हैं।

पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

इस सफलता पर बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र सहित पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया और एसएसपी ने टीम को ₹20,000 इनाम की घोषणा की। इस दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल व सीओ बुढ़ाना भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here