मुजफ्फरनगर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च पैगाम-ए-इंसानियत संस्था की अगुवाई में तकिया मस्जिद से मीनाक्षी चौक तक किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में जलती मोमबत्तियां और आतंकवाद विरोधी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। मीनाक्षी चौक पहुंचकर सभी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
संस्था के अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए सेना का विशेष अभियान चलाने और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस समय देश का मुसलमान राष्ट्र के साथ खड़ा है और आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। ऐसी घटनाएं मानवता के लिए शर्मनाक हैं। उन्होंने कश्मीर में शांति की बहाली की अपील की।
इसी बीच, सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसानों के साथ कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखा। नरेश टिकैत ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए और सरकार को इस हमले का मजबूती से जवाब देना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश जाए कि आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होता।