मुजफ्फरनगर: गर्भवती पत्नी और साली को दूसरी मंजिल से फेंकने का आरोपी गिरफ्तार

चरथावल:– कस्बे में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और साली को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। दोनों को तुरंत पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय

बघरा थाना इलाके के रहने वाले इंतजार ने थाना चरथावल पुलिस से ससुरालवालों की शिकायत की। उसने बताया कि, दो साल पहले उसने अपनी बेटी शाइस्ता की शादी चरथावल में की थी। शादी के बाद से ही उसका दामाद और उसके परिवार वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे।बेटी शाइस्ता 7 महीने की गर्भवती है। शाइस्ता के पास उसकी 10 साल की बहन भी घर गई हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, शाइस्ता के पति और उसके जेठ ने उस पर दहेज का दबाव बनाया। मामला बढ़ने पर मारपीट करते हुए दोनों को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।दोनों को तुरंत पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।चरथावल थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में एसएसआई विनय कुमार शर्मा ने आरोपी उस्मान पुत्र निसार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here