मुजफ्फरनगर: शेरनगर प्रकरण में पंचायत सचिव के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर में तीन वर्षीय बच्चे की मौत से जुड़े प्रकरण में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। बच्चे का शव तालाब के कूड़े-कचरे में फंसा मिला, जिसका कारण तालाब की सफाई न होना बताया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार की तेज बारिश के दौरान गांव के खुले नाले से तीन वर्षीय अवि, जो रोहताश प्रजापति का पुत्र था, बहकर तालाब तक पहुंच गया और लापता हो गया। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जिला प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। मेरठ से विशेष नाविक दल बुलाकर तालाब और नाले में बच्चे की खोज जारी रखी गई।

मंगलवार को भारी प्रयासों के बाद बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया, जो तालाब के कूड़े में फंसा हुआ था। जांच में पता चला कि तालाब की सफाई नहीं होने से यह हादसा हुआ। सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने बताया कि तालाब की सफाई कराई जा रही है और सचिव से सफाई न कराने के कारणों की भी जवाब तलब की जाएगी। आगामी कार्रवाई भी तेज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here