मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित एक शोरूम में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक युवक ने ड्रेसिंग रूम में जाकर शोरूम की एक अंडरवियर पहन ली और बिना भुगतान किए बाहर निकलने की कोशिश की।
मुख्य गेट पर लगी स्कैनिंग मशीन से बीप की आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात महिला गार्ड ने उसे रोकना चाहा, तो युवक ने उससे अभद्र व्यवहार किया।
इसके बाद आरोपी ने खुद ही अपनी बाइक की चाबी सिर में मारकर धमकी देने की कोशिश की। शोरूम कर्मचारियों ने उसे पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।