मुजफ्फरनगर: भाकियू लोक शक्ति ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि बारिश के कारण फसलों का काफी नुकसान हुआ है। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश सचिव डॉ इसरार सैफी ने कहा कि इस बार बेमौसम हुई बारिश ने क्षेत्र की 90 फीसदी से अधिक फसल को बर्बाद कर दिया है। जिसकी वजह से किसानों पर आर्थिक तंगी के हालात आ गए हैं वह चाहते हैं कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाए। 

उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि उत्तर प्रदेश में नये सत्र को चलते हुए तीन माह पूरे हो चुके हैं परन्तु अभी तक प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई के लिए किताबों को नहीं पहुंचाई गई है वैसे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती परंतु किताब कापी का कोर्स न होने के कारण पढ़ाई के लिए अध्यापकों को और बहाना मिल गया है तथा प्राईवेट स्कूल में खर्चा अधिक होने के कारण गरीब लोगों की पहुंच से शिक्षा दूर होती जा रही है। इसलिए जल्द से जल्द किताब कापी की व्यवस्था कराई जाए। गेंहू की फसल की बुवाई से पहले खाद बीज की व्यवस्था सोसायटी व परगनाओं में समय से पूर्व कराई जाए।

एक हेक्टेयर के सभी किसानों व किसान मजदूर को आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था कराई जाए। चूंकि जो भी आयुष्मान कार्ड बने हैं वह अभी तक गरीब लोगों की पहुंच से बाहर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है जिला अस्पताल पहले से उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं दे पा रहे हैं उनकी स्थिति सही नहीं है और आयुष्मान कार्ड सभी गरीबों की पहुंच से बाहर है। जो भी कार्ड बने किसके बने कैसे बने कौनसा सर्वे से बने यह सरकार जाने परंतु किसान व किसान मजदूर को लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए सभी गांवों में घर घर सर्वे कराकर सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा होने कारण गरीब किसानों की फसल दलहन वह धान आदि की फसलों में भारी क्षति हुई है सर्वे कराकर सहयोग राशि प्रदान कराई जाए। आज इस विकट मेंहगाई में पहले सूखा और फिर अत्यधिक बेमौसम बारिश के कारण किसान की हालात और बिगड़ गई है इसलिए गरीब किसानों की तरफ नरम हृदय रखते हुए अच्छी अच्छी घोषणा की जानी जनहित में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here