मुजफ्फरनगर: बाइक सवार दंपती की ट्रक से कुचलकर मौत, चालक गिरफ्तार

बुढ़ाना के कांधला मार्ग पर सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की जान चली गई। पुराने बिजलीघर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और कुचले जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड निवासी 45 वर्षीय शमशाद और उनकी 41 वर्षीय पत्नी खुशनूदा के रूप में हुई है। वे रात में दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया।

सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की तत्परता से भागने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने चालक लोकेश, जो बागपत के बावली गांव का निवासी है, को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है।

विलाप में डूबा परिवार, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
मंगलवार दोपहर जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचे तो पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई। गमगीन माहौल में दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मृतक शमशाद के भाई मोमीन ने बताया कि दंपती अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं। बड़े बेटे रिजवान की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा बेटा इमरान और बेटी रिजवाना अभी अविवाहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here