मुज़फ्फरनगर: पेपर मिल में धमाके के साथ फटा बॉयलर, दो कर्मचारी की मौत, चार घायल

मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के तिगरी गांव स्थित वीर बालाजी पेपर मिल में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बॉयलर फटने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के समय मृतक अंकित शर्मा, जो शेर नगर का निवासी था, ड्यूटी पर तैनात था। धमाके की आवाज सुनकर फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल अन्य चार कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अंकित के परिजन और घायलों के स्वजन मौके पर पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने धरना देकर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here