मुजफ्फरनगर: चेयरपर्सन ने कांवड़ मार्ग की बदहाल स्थिति पर जताई नाराजगी

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका के अधिकारियों और सभासदों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग की खराब स्थिति देखने को मिली। बझेडी रोड पर जलभराव और कीचड़ से गुजरना मुश्किल था, वहीं मार्ग पर कई जगह गड्ढे पड़े थे। इस खराब हालात को देखकर चेयरपर्सन ने नाराजगी जताई और 48 घंटे के अंदर मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिव चौक से अहिल्याबाई चौक होते हुए बझेडी अंडरपास तक पूरी कांवड़ मार्ग का जायजा लिया। निरीक्षण में कच्ची सड़कों पर डिवाइडरों की भी बिगड़ी हुई हालत पाई गई, जिस पर तत्काल निर्माण विभाग के जेई को मरम्मत और सड़क की पैचवर्क कराने के निर्देश दिए गए। भरे हुए पानी को पंप से निकालने और 39 लाख रुपये की राशि से नाले का निर्माण शीघ्र कराने के आदेश भी दिए गए। कांवड़ मार्ग की विशेष सफाई कराने को भी कहा गया। इस दौरान सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

साथ ही, चेयरपर्सन ने जलकल विभाग को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर शुद्ध क्लोरीनयुक्त पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पानी के छिड़काव और पाइपलाइन लीकेज को ठीक करने के निर्देश भी दिए गए। बझेडी अंडरपास स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन शिव मंदिर में पीने के पानी के लिए एक हैंडपंप लगाने के भी आदेश जारी किए गए।

इसके अलावा, शिव चौक के गोल मार्किट में कांवड़ नियंत्रण रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए, जहां सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से कांवड़ मेले की निगरानी की जाएगी। नियंत्रण रूम की छत पर लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स और मदीना चौक के पास सड़क पर लटकी हुई होर्डिंग हटाने के आदेश भी दिए गए। कांवड़ मार्ग पर चल रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश भी जारी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here